Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तेलगु के इस अक्षर से दुनियाभर में मचा हड़कंप, कई मोबाइल हुए क्रैश

हमें फॉलो करें तेलगु के इस अक्षर से दुनियाभर में मचा हड़कंप, कई मोबाइल हुए क्रैश
, शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (16:00 IST)
तेलगु भाषा के एक अक्षर ने दुनियाभर में तहलका मचा रखा है। तेलगु भाषा के इस अक्षर को 'टेक्स्ट बम' कहा जा रहा है। इस टेक्स्ट बम ने दुनियाभर के यूजर्स के आईफोन को क्रैश कर दिया है। दुनिया के अधिकर आईफोन बेकार हो चुके हैं। यह तेलगु अक्षर यूजर्स के आईफोन में मैसेज के जरिए आ रहा है और इसके बाद आईफोन को क्रैश कर रहा है।
 
दरअसल, तेलगु भाषा के इस शब्द ने आईफोन को ही नहीं बल्कि एप्पल के बाकी के प्रोडक्ट्स के लिए भी खतरा पैदा कर दिया है। एप्पल के आईफोन के अलावा स्मार्ट वॉच, मैकबुक और दूसरे प्रोडक्ट्स भी इस तेलगु भाषी अक्षर से क्रैश हो रहे हैं।
 
एप्पल का कहना है कि दुनियाभर में तबाही मचाने वाले इस बग को फिक्स किया जा रहा है। यानी इस वायरस से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है।
 
यह बग एप्पल के iOS 11.2.5 पर चलने वाले आईफोन को प्रभावित कर रहा है। बग से वो आईफोन प्रभावित नहीं है जो इससे पुराने वर्जन पर रन करते हैं। इस बग को सबसे पहले इटली की एक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया। एप्पल के प्रवक्ता का कहना है कि इस बग को फिक्स किया जा रहा है। इस बग का उच्चारण 'gya' or 'Gna/gnya है।
 
इतना ही नहीं यह वायरस इतना खतरनाक है कि आईफोन के अलावा भी जिस किसी ऐप पर यह दिखाई दे रहा है उसे भी क्रैश कर रहा है। फेसबुक से लेकर वॉट्सएप जिस पर भी तेलगु भाषा का यह शब्द दिखाई दे रहा है वो सब ऐप्लीकेशन काम करना बंद कर दे रहे हैं। यहां तक की जीमेल और ट्वीटर पर भी इस वायरस का आतंक छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि सबसे बुरी हालात उनकी है जिन आईफोन यूजर्स के पास यह अक्षर वायरस के जरिए आ रहा है। उनका आईफोन काम करना बंद कर दे रहा है और और रिस्टार्ट करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएनबी घोटाले में यूनियन बैंक के 1900 करोड़ फंसे