Tecno ने अपना स्मार्ट फोन Camon 18T लांच कर दिया है। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसे तीन रियर कैमरों और दमदार बैटरी के साथ लांच किया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई वॉइस असिस्सेंट सपोर्ट मिलेगा।
Tecno Smartphone के 3 कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, डस्क ग्रे, सैरेमिक व्हाइट और आइरिस पर्पल। स्मार्टफोन में अन्य फीचर्स डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Tecno Mobile फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, फोन 1080x2460 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइनटेस के साथ आता है।
स्मार्टफोन के फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा। साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 11,900 रुपए बताई जा रही है। फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है यानी इस दाम में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी।
Tecno ब्रांड के इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी, एफएम रेडियो और वाई-फाई सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में दिए गए हैं।