Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Samsung Galaxy J2 Core स्मार्ट फोन, डेटा कंट्रोल और अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड जैसे कमाल के फीचर्स

हमें फॉलो करें Samsung Galaxy J2 Core स्मार्ट फोन, डेटा कंट्रोल और अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड जैसे कमाल के फीचर्स
, बुधवार, 29 अगस्त 2018 (09:48 IST)
Samsung ने Galaxy J2 Core कोर को लांच कर दिया है। यह कंपनी की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली गैलेक्‍सी जे स्‍मार्टफोन श्रृंखला में नया फोन है। गैलेक्‍सी जे2 कोर सैमसंग का नया एंट्री-लेवल स्‍मार्टफोन है। इस फोन की कीमत करीब 6190 रुपए है। ये फोन सभी रिटेल स्‍टोर्स और सैमसंग ई-शॉप वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा। फोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंग में मिलेगा।
 
कमाल के फीचर्स : Samsung Galaxy J2 Core कोर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर रन करता है। इसके अलावा फोन में ऑप्टिमाइज़्ड डेटा कंट्रोल और अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड है।
 
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में 5 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। हैंडसेट में  क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला  8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए  Galaxy J2 Core में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में ब्यूटी मोड भी है जो सेल्फी के लिए एक बेहतरीन फीचर है।
 
कितनी है स्पेस : सैमसंग के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसे बढ़ाया जा सकता है। 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी फोन में हैं। एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में बैटरी 2600 एमएएच की है। कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर यह पूरे दिन चलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़