Samsung ने अपना स्मार्टफोन Galaxy F13 लॉन्च कर दिया है। फोन को 11,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लांच किया गया है।
स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है।
स्मार्टफोन Exynos 850 चिपसेट से लैस है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है। फोन की रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऑटो डाटा स्विचिंग फीचर दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा 2MP डेप्थ कैमरा है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।