Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Realme ने लांच किए सस्ते स्मार्टफोन, Snapdragon 888 के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

हमें फॉलो करें Realme ने लांच किए सस्ते स्मार्टफोन, Snapdragon 888 के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
, बुधवार, 18 अगस्त 2021 (17:52 IST)
Realme ने GT line-up ने दो नए स्मार्टफोन लांच किए। Realme GT 5G फ्लैगशिप वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर सपोर्ट करता है और यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें Realme GT मास्टर एडिशन भी हैं। फीचर्स की बात करें तो  Realme GT 5G में हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन है।

रियलमी मास्टर एडिशन में स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड और डायनेमिक रैम एक्सपेंशन सहित कई फीचर्स हैं।  Realme GT 5G दो वैरिएंट में मिलेगा 8 जीबी रैम और 12 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 है। 12GB RAM और 256GB वैरिएंट की कीमत 41,999 रुपए है। रियलमी जीटी की सेल भारत में 25 अगस्त से शुरू होगी, वहीं मास्टर एडिशन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी और 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट की सेल 26 अगस्त से शुरू होगी। 
 
Realme GT के फीचर्स : डुअल-सिम (नैनो) रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। इसमें 6.43 इंच फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है। स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है।
 
फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
 
रियलमी जीटी 5जी फोन की स्टोरेज 128GB और 256GB UFS 3.1 की है। यह स्मार्टफोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है। इसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन का डायमेंशन 158.5x73.3x8.4mm और भार 186 ग्राम है। वहीं, वैगन लैदर वर्जन 8.5mm मोटा है और 186.5 ग्राम भारी है।
 
Realme GT Master Edition के फीचर्स : डुअल-सिम (नैनो) Realme GT Master Edition फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। इसमें 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। आस्पेक्ट रेशो 20:9 और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। यह फोन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी मास्टर एडिशन फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है।

स्मार्टफोन में फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

रियलमी जीटी मास्टर एडिशन फोन की स्टोरेज 256GB की है। फोन 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी से स्मार्टफोन लेस है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Honda Amaze 2021 हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत