Realme 10s 5G launched : Realme ने अपने स्मार्टफोन Realme 10s 5G को लॉन्च कर दिया है। कम कीमत में स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स मिलेंगे। इस स्मार्टफोन ने कंपनी की किफायती सीरीज के तहत एंट्री ली है। हालांकि इसे अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। भारत के ग्राहकों के लिए भी यह जल्द उपलब्ध होगा। जानिए क्या हैं स्मार्टफोन के फीचर्स-
Realme 10S में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन फुल एचडी+ 1080 x 2408 पिक्सल, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 401 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 90.4 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है।
फोन की राइट साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Dimensity 810 दिया गया है। Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।
स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती। स्मार्टफोन में 8GB तक RAM और 128 GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है।
क्या है कीमत : Realme 10s के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 Yuan यानी कि 13,053 रुपए है।
8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,299 Yuan यानी कि 15,429 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन Streamer Blue और Crystal Black जैसे 2 रंगों में मिलेगा।