Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

6,000mAh बैटरी वाले Poco M3 का सस्ता 4GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

हमें फॉलो करें 6,000mAh बैटरी वाले Poco M3 का सस्ता 4GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
, मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (17:16 IST)
Poco ने M3 स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी करने के साथ ही एक सस्ता वैरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 10499 रुपए से कम रखी गई है।

कंपनी ने यह स्मार्टफोन इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था। पहले यह फोन सिर्फ 6GB रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी वाले दो वैरिएंट में लाया गया था। इस तरह अब फोन के कुल तीन वैरिएंट हो गए हैं।
 
फोन के नए वेरिएंट में सिर्फ रैम और स्टोरेज का अंतर है, बाकी सभी फीचर्स पहले की तरह ही हैं। पोको एम3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का FullHD+ डिस्प्ले दिया गया है।

इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह MIUI 12 पर चलने वाले इस फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर मिलता है। कैमरे की बात करें तो Poco M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
 
रियर कैमरा में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Poco M3 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICMR का 4th Sero Survey : तीसरी लहर की आशंका के बीच 40 करोड़ लोगों को अभी भी Corona संक्रमण का खतरा