Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Lava Blaze Smartphone Review: सिर्फ 9 हजार में पाइए iPhone जैसी डिजाइन और फीचर्स वाला फोन

हमें फॉलो करें Lava Blaze Smartphone Review: सिर्फ 9 हजार में पाइए iPhone जैसी डिजाइन और फीचर्स वाला फोन
, शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (12:50 IST)
प्रथमेश व्यास 
भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze लॉन्च कर दिया है। इस बार भी लावा बिल्कुल नई डिजाइन और फीचर्स वाला फोन लेकर आया है। इस फोन का प्राइस 9 हजार से भी कम है। लेकिन, इसका डिजाइन कई मायनों में iPhone 13 की तरह ही नजर आता है। साथ ही साथ इसमें ढेरों ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन बनाते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं Lava Blaze के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते हैं।
 
Lava Blaze के फीचर्स संक्षेप में:
 
डिस्प्ले - 6.52 IPS LED
प्रोसेसर - Mediatek MT6761 Helio A22
कैमरा - बैक कैमरा 13MP , फ्रंट कैमरा 8MP
मेमोरी - 3GB RAM, 64GB इंटरनल स्टोरेज
बैटरी - 5 हजार mAH 
सॉफ्टवेयर वर्जन - एंड्राइड 12
प्राइस - 8,699
 
Lava Blaze Full Review और Specifications:
अगर आप कम से कम रेंज में बेहद शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो Lava Blaze आपकी पहली पसंद हो सकता है। मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Lava ने बिल्कुल नया स्मार्टफोन Lava Blaze फ्लिपकार्ट पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सेल 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।  
 
देखा जाए तो Lava Blaze के फीचर्स आपकी सभी जरूरतों को ठीक तरह से पूरा करने में सक्षम हैं। हालांकि, यह एक 4जी स्मार्टफोन है। लकिन, यह एंड्राइड वर्जन 12 पर काम करेगा। इसके डिजाइन और लुक्स देखने में Apple iPhone 13 की तरह लगते हैं, जिससे इसे खरीदने वाले काफी उत्साहित हो सकते हैं। इस फोन के साथ आपको 3GB RAM और 64GB की स्टोरेज मिलेगी। AMOLED या OLED के बजाय इस फोन में 6.5 इंच की IPS FHD+ डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात की जाए तो इस फोन के साथ आपको 13 MP का ट्रिपल एआई बैक कैमरा मिलेगा और फ्रंट में 8 MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन के साथ आपको 5000 mAH की बैटरी मिलेगी और ये फोन Mediatek MT6761 Helio A22 के प्रोसेसर पर काम करेगा। ये फोन ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और रेड चार कलर वैरिएंट में लॉन्च होगा। 
 
खरीदें या ना खरीदें:
रेंज के हिसाब से बिल्ट क्वालिटी बढ़िया है। बैटरी, प्रोसेसर और डिस्प्ले भी अच्छी है। हालांकि, कैमरा थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था। 8MP का फ्रंट कैमरा आपको उतनी हाई क्वालिटी की खींचकर नहीं दे पाएगा। लेकिन, अगर आपका बजट 10,000 ही है और आप एक Top Low Range Premium Smartphone लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो 8,699 में मिलने वाला Lava Blaze बढ़िया विकल्प हो सकता है। ये फोन आप 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे के बाद कभी भी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 
 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भावुक हुए जापानी पीएम किशिदा, जताई शिंजो आबे के ठीक होने उम्मीद