iQOO Z6 Lite 5G launched in India : iQOO ने दुनिया का पहला Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 वाला स्मार्टफोन iQOO Z6 Lite 5G लांच कर दिया है। इसकी सेल भी शुरू हो गई है। अमेजन के साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर भी इसकी सेल शुरू हो गई है। सेल में कई तरह के छूट और ऑफर्स मिल रहे हैं। फोन की खूबी की बात करें तो इसमें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 120Hz FHD+ डिस्प्ले है।
ये हैं फीचर्स : iQOO Z6 Lite 5G में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। iQOO Z6 Lite 5G भी अल्ट्रा गेम मोड के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP आई ऑटोफोकस मेन कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। फोन 2 स्टाइलिश कलर ऑप्शन स्टेलर ग्रीन और मिस्टिक नाइट में लांच किया गया है।
iQOO Z6 Lite 5G लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर से लैस है। फोन का डिस्प्ले 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। नया फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है।
iQOO Z6 Lite को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB RAM+64GB की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं 6GB RAM+128GB की कीमत 15,499 रुपए है। पहली सेल में इस फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 2,500 रुपए तक का डिस्काउंट आपको मिलेगा। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन के साथ 399 रुपए में 18W का कम्पैटिबल चार्जर दिया जा रहा है।