Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

iPhone 16 Launch : Camera से लेकर Battery तक, वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

हमें फॉलो करें iPhone 16 Launch :  Camera से लेकर Battery तक, वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (17:49 IST)
Phone 16 सीरीज की लॉन्च की तारीख सामने आ चुकी है। Apple ने इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया गया है। Apple 9 सितंबर 2024 को  iPhone 16 सीरीज में 4 आईफोन्स  iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगी। iPhone 16 सीरीज आने से पहले ही इसको लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बना हुआ है। इसके स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक हुए हैं। आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं Apple iPhone 16 series के specifications 
 
नया डिजाइन : iPhone 16 के बेस मॉडल में एक नया डिजाइन आने की उम्मीद है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में बैक पैनल पर वर्टिकल लाइन वाले डुअल कैमरा के साथ नया लुक मिलने की संभावना है। वैसे, कुछ लोग इसे कह सकते हैं कि कंपनी iPhone 11 के डिजाइन को सिर्फ नया लुक दे रही है, लेकिन थोड़े बदलाव के साथ। लीक फीचर्स के मुताबिक नए डिजाइन में पतले बेजल और बड़ी स्क्रीन शामिल हो सकती हैं।
कैसा होगा कैमरा : iPhone को स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन कैमरा के लिए जाना जाता है, लेकिन iPhone 16 के साथ, Apple को इसे और भी बेहतर बनाने की उम्मीद है। लीक्स के मुताबिक प्रो मॉडल 48-मेगापिक्सल के ट्रिपल-कैमरा सिस्टम के साथ आएंगे। कैमरे में बेहतर फोटो और वीडियो क्वालिटी के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और AI-पावर्ड फीचर्स आने की उम्मीद है।
कैसी होगी बैटरी : आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स में बैटरी साइज बड़ा किया जाने की उम्मीद है। iPhone 16 में iPhone 15 की तुलना में 6% बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 5% और iPhone 16 Pro में 9% की वृद्धि होने की अफवाह है।
 
AI फीचर्स : iPhone 16 में बेहतरीन एआई फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।  इनमें चैटजीपीटी इंटीग्रेशन, क्लीन अप टूल, जेनमोजी, इमेज प्लेग्राउंड, एन्हांस्ड राइटिंग टूल्स, अपग्रेडेड सिरी शामिल हैं।
क्या हो सकती है कीमत : Apple Hub ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज़ की कीमतें लीक की हैं। यह बताता है कि iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 (लगभग रु. 67,100) हो सकती है। iPhone 16 Plus, जिसमें बड़ा डिस्प्ले है, की कीमत $899 (लगभग रु. 75,500) होने की संभावना है। iPhone 16 Pro की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए $1,099 (लगभग रु. 92,300) होने की संभावना है। इस बीच, अल्ट्रा-प्रीमियम iPhone 16 Pro Max की शुरुआत उसी स्टोरेज कैपेसिटी के लिए $1,199 (लगभग रु. 1,00,700) से होने की बात कही गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमपी के अस्पताल में वेंटिलेटर पर मरीज की मौत, परिजन बोले- एसी में आग लगने से ऐसा हुआ