Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

13 अक्टूबर को लांच हो सकता है Apple iPhone 12, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत

हमें फॉलो करें 13 अक्टूबर को लांच हो सकता है Apple iPhone 12, जानिए क्या होंगे फीचर्स और कीमत
, गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (18:15 IST)
Apple ने अपने सालाना इवेंट में iPhone 12 को लांच नहीं किया था। अब खबरें आ रही हैं कि 13 अक्टूबर को Apple अपने iPhone 12 को लांच कर सकती है। खबरें हैं कि आईफोन 12 सीरीज के तहत 4 नए आईफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके लिए इवेंट आयोजित किया जा सकता है।

इसमें दो प्रीमियम वेरिएंट शामिल हो सकते हैं। इन सभी 4 मॉडल में OLED डिस्प्ले होगा। खुलासा हुआ है कि अपकमिंग 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 649 डॉलर हो सकती है, वहीं 6.1 इंच वाले आईफोन 12 को 749 डॉलर के प्राइस टैग के साथ लांच किया जा सकता है। 5.4 इंच और 6.1 इंच वाला आईफोन 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे। फोन के रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

दोनों डिवाइस में केवल स्क्रीन साइज का अंतर होगा। दोनों ही फोन में ओल्ड डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। Apple इनसाइडर के रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इंटरनेट सॉफ्टवेयर एंड सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को iPhone और इसकी 5जी क्षमताओं के बारे में UK करियर प्रेजेंटेशन में बोलते हुए सुना गया है।

ब्रिटिश टेलीकॉम के CEO मार्क अल्लेरा के मुताबिक हम Apple के अगले लॉन्च 5जी iPhone से कुछ दिनों की दूरी पर हैं, जो कि यह 5जी के लिए बड़ा बूस्ट है। इसे लॉन्च करने के लिए पूरे साल तैयारी की है और साथ ही एप्पल का यूरोप में नंबर वन पार्टनर बनने के लिए भी।

टेक एनालिस्ट Jon Prosser पहले ही कह चुके हैं कि इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी की योजना iPhone 12 को मैग्नेटिक अटैचमेंट वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश करने की बताई जा रही है। इसमें चार्जिंग पैड पर फोन अपने आप ही अनुकूल स्थिति में घूमता जाएगा। कोरोना महामारी के कारण सितंबर में आईफोन-12 को लॉन्च करने की योजना को कंपनी ने टाल दिया था। (Symbolic picture)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स में 1,115 अंक की भारी गिरावट, निफ्टी 10,800 अंक पर आया