Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चार्जिंग की टेंशन खत्म, Realme ला रही है 8,000mAh बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें चार्जिंग की टेंशन खत्म, Realme  ला रही है 8,000mAh बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (19:50 IST)
Realme GT Neo 7 स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी है। इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। रियलमी का यह फोन 11 दिसंबर को चीनी बाजार में उतारा जाएगा। इसके अतिरिक्त रियलमी 8,000mAh बैटरी वाले फोन पर भी काम कर रही है।

यानी 2025 में कंपनियां 8,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन सामने ला रही है। हालांकि स्मार्टफोन का आधिकारिक नाम सामने नहीं आया है। इसे अगले साल की आखिर में पेश किया जा सकता है। यानी अब आपको चार्जिंग की टेंशन भी खत्म हो जाएगी।

मीडिया खबरों के मुताबिक Oppo और Realme अपने अगले फ्लैगशिप में 7,000mAh से लेकर 8,000mAh तक की बैटरी इस्तेमाल कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक Realme GT 8 Pro को 8,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, Oppo Find X9 सीरीज में 7,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। 

Realme GT Neo 7 में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। Samsung और Tecno के बाद रियलमी तीसरा ब्रांड होगा, जो 7,000mAh बैटरी वाला फोन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है।

पिछले दिनों भारत में लॉन्च होने वाले Realme GT 7 Pro में 5,800mAh की बैटरी दी गई है। चीन में इस फोन को 6,500mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने सोशल मीडिया हैंडल से रियलमी के अपकमिंग फ्लैगशिप के बारे में डिटेल शेयर की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरठ : दूल्हे को मिला 2 करोड़ 56 लाख का दहेज, जूता चुराई रस्म और काजी को 11 लाख रुपए