सस्ता 4जी फोन भारत 1, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Webdunia
मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (20:57 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर 4 जी वीओएलटीई फीचर फोन भारत 1 लांच करने की घोषणा की है। कुल 2,200 रुपए मूल्य के इस फीचर फोन पर 97 रुपए मासिक शुल्क में अनलिमिटेड कालिंग और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
 
संचार मंत्री मनोज सिन्हा, संचार सचिव अरुणा सुंदरराजन, बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव और माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा ने यहां इस फोन को लांच किया। सिन्हा ने कहा कि बंडल्ड सेवाओं के साथ लांच इस फीचर फोन से न सिर्फ बीएसएनएल का ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि इससे इस कंपनी की वित्तीय स्थिति को और बेहतर बनाने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में जारी कड़ी प्रतिस्पर्धा में बीएसएनएल एक सशक्त ऑपरेटर के रूप में न सिर्फ टिका हुआ बल्कि हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ बेहतर देने की कोशिश कर रहा है।
 
राहुल शर्मा ने कहा कि 20 अक्टूबर से पूरे देश में बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो रहे इस फोन को मेक इन इंडिया के तहत देश में ही डिजाइन, विकास और निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भीम एप, नेट बैंकिंग, माय बीएसएनएल ऐप के साथ ही इसमें गूगल और याहू सर्च भी उपलब्ध है।
 
उन्होंने बताया कि क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ ही क्वॉलकॉम के 205 मोबाइल प्लेटफार्म पर निर्मित यह फोन 4 जी वीओएलटीई के साथ ही सुरक्षित डिजिटल भुगतान के लिए बहुत ही उपयोगी है। डुअल सिम, दो एमपी रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा वाले इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है । यह फोन न सिर्फ तीव्र इंटरनेट के लिए उपयोगी बल्कि वीडियो देखने को बेहतर बनाने वाला है।
 
श्रीवास्तव ने कहा कि भारत 1 देश का 4 जी फोन है और इस फोन से देश में डाटा उपयोग में बढोतरी होने का अनुमान है। इस मौके पर बीएसएनएल ने ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन इंडिया के साथ करार किया है। संचार मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 15 दिनों तक नि:शुल्क शिक्षा का ऑफर दिया जा रहा है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

Mahindra BE 6e: महिंद्रा ने कार नहीं बवाल लांच कर दिया, फाइटर जेट जैसा इंटीरियर, 682 किमी रेंज और भी बहुत कुछ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

अगला लेख
More