Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मिजोरम में मतगणना 4 दिसंबर को, जानें चुनाव आयोग ने क्यों बदली तारीख?

हमें फॉलो करें mizoram election
, शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (08:51 IST)
Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना अब निर्धारित समय से एक दिन बाद यानी 4 दिसंबर को होगी। पहले मतगणना 3 दिसंबर (रविवार) को होनी थी। निर्वाचन आयोग ने काउंटिंग से ठीक पहले यह फैसला किया। राज्य में 40 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था। 
 
निर्वाचन आयोग के अनुसार, रविवार का दिन ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। मतगणना की तारीख में बदलाव का फैसला विभिन्न हलकों के अनुरोध के बाद लिया है।
 
आयोग ने इन अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए, मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से संशोधित करके 4 दिसंबर, 2023 (सोमवार) करने का निर्णय लिया है।
 
पहले चार अन्य राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ ही मिजोरम में भी मतगणना तीन दिसंबर को होनी थी। इन सभी राज्यों में पिछले महीने विधानसभा चुनाव हुए थे।
 
कांग्रेस ने उठाए सवाल : कांग्रेस ने मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर की जगह अब 4 दिसंबर को कराए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद शुक्रवार को सवाल किया कि इतना सरल कदम उठाने में इतनी देरी क्यों क्यों हुई।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि मिजोरम चुनाव में भाग लेने वाले राजनीतिक दलों ने वहां मतगणना की तिथि 3 दिसंबर से 4 दिसंबर करने के लिए कहा था। एक महीने से अधिक समय पहले प्रतिवेदन दिया गया था, लेकिन निर्वाचन आयोग चुप रहा। आज कुछ देर पहले ही इसकी तारीख आगे बढ़ाई गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर मुख्‍यमंत्री बनने के सवाल पर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?