Mizoram Assembly Election 2023 : मिजोरम में कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दाखिल 174 नामांकन पत्रों में से 173 जांच के दौरान वैध पाए गए। कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 174 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा।
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। अधिकारियों ने बताया कि विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार डॉ. लोरेन लालपेक्लियान चिनजाह के नामांकन पत्र में कुछ विसंगतियां पाए जाने के बाद उसकी फिर से जांच की जा रही है।
चिनजाह ने लांगतलाई पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 174 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है।
इस साल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2018 के विधानसभा चुनावों की तुलना में 38 कम है। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जेडपीएम और कांग्रेस ने सभी 40 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और उन सभी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 23 सीट पर, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने चार सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा 27 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हैं।
(भाषा) Edited By : Chetan Gour