Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्कूल जाने वाले बच्चों को सिखाएं ये सोशल स्किल्स

ऐसे बच्चे होते हैं सबके फेवरेट

हमें फॉलो करें kids social skills

WD Feature Desk

kids social skills

Social Skills for school going Kids: बच्चों की फिज़िकल ग्रोथ के साथ-साथ उनके व्यवहार पर ध्यान देना हर मां-बाप के लिए ज़रूरी होता है। वे चाहते हैं कि उनका बच्चा हेल्दी होने के साथ-साथ बाहर की दुनिया में लोगों के साथ स्मार्टली बिहेव कर सके। कई बार बच्चे खुद को बाहर के लोगों के साथ जोड़ नहीं पाते। इससे उन्हें अन्य बच्चों के साथ घुलने-मिलने और दोस्त बनाने में दिक्कतें आती हैं।

अगर आपके बच्चे के साथ भी ऐसी ही समस्या है तो आप ये तरीके अपनाएं और अपने बच्चे को ये स्किल्स सिखाएं। ये सोशल स्किल्स (Social Skills For Kids) आपके बच्चे के काम बचपन में तो आएंगी ही साथ ही बड़े होने के बाद उनके लिए करियर में भी बेहतर करने में मदद होगी। (Important Social Skills for school going Kids in Hindi)

स्कूल जाने वाले बच्चों को सिखाएं ये सोशल स्किल्स: इस आलेख में हम आपको कुछ ऐसी स्किल्स की जानकारी दे रहे हैं जो आपके बच्चे को सामाजिक जीवन में बहुत व्यावहारिक बन सकती हैं।

दूसरों का साथ देना
बच्चों को बचपन से ही अपने आसपास के लोगों को सपोर्ट और सहयोग देना सिखाएं। सहियोगात्म्क रवैया एक महत्वपूर्ण गुण है जो  टीम के तौर पर काम करने में बच्चे को मदद करता है। इस तरह बच्चे ना केवल स्कूल और पढ़ाई-लिखाई बल्कि अपने रिश्तों में भी तारीफ़ पाते हैं।

शेयरिंग
छोटे बच्चों को कम उम्र से ही एक-दूसरे के साथ अपना सामान शियर करने और साथ मिल जुलकर रहने के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसा करने से बच्चे दूसरे बच्चों के साथ खुश रहना सीख सकेंगे और उनमें आपसी सहियोग की भावना जन्म लेगी।

लोगों को ग्रीट करना:
जो बच्चे मिलने पर सही तरीके से अभिवादन करते हैं उन्हें दूसरे याद रखते हैं और उनकी तारीफ़ भी होती है। इसी तरह बच्चे जब लोगों का अभिवादन करना सीख जाते हैं तो इससे उनकी पर्सनालिटी में भी अच्छे बदलाव आते हैं। ऐसे बच्चे संस्कारी कहलाते हैं और वे लोगों से प्यार भी पाते हैं।

बड़ों का सम्मान करना
हमारी संस्कृति में बड़ों को सम्मान देना बहुत महत्वपूर्ण गुण है। बच्चों को सिखाएं कि जो भी उनसे बड़ा है उसे सम्मान दें। बड़ों को मिलने पर उनके सामने अच्छा व्यवहार करें और बड़ों की बातें सुनें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मियों के लिए 6 Healthy Breakfast Options, सुबह होगी सेहतमंद