Mangal Grah Mandir Amalner : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के धुले के पास अमलनेर में मंगल ग्रह का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में मंगल दोष शांति के लिए प्रति मंगलवार पूजा और अभिषेक होता है। इसी के साथ ही यहां पर मंगल ग्रह से संबंधित पवित्र वस्तुएं भी मिलती है। जैसे इत्र, पौधे, प्रसाद आदि। इसी के साथ ही यहां पर एक चमत्कारिक यंत्र भी मिलता है।
यहां मिलने वाला मंगल यंत्र को कार्य सिद्धि करने वाला माना जाता है। यह यंत्र तांबे के एक चौकोर पत्तर पर त्रिभुजाकार में खुदा होता है। इस यंत्र को घर में रखने से कुंडली में यदि मंगल दोष है तो उसका समाधान होता है और साथ ही इस यंत्र के प्रभाव से घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।
मान्यता के अनुसार यह मंगल यंत्र जातक को घटना-दुर्घटना से भी बचाता है। सिद्ध किया हुआ यह यंत्र क्रोध को भी काबू में रखता है। यह विवाह में आ रही बाधा या वैवाहिक जीवन में आ रही बाधा को भी दूर करता है। यह किसी को अपने कर्ज चुकाने में भी सक्षम बनाता है। अर्थात कर्ज से मुक्ति दिलाता है।
कहा जाता है कि यह यंत्र गर्भवती महिलाओं के लिए बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी के लिए एक प्रभावी है। यह मातृत्व से वंचित सभी बाधाओं को भी समाप्त करता है। इस यंत्र से जादू टोने के प्रभाव भी समाप्त होता है।
उल्लेखनीय है कि यहां से सिद्ध किया हुआ यंत्र ले जाने के बाद इस यंत्र की मंगल देव के साथ घर में शुद्धिकरण करने के बाद मंगलवार को विधिवत स्थापना करनी चाहिए तभी यह प्रभाव देता है। यंत्र को सामने रखकर 21 बार मंगल देव के बीज मंत्र का जाप भी करना चाहिए। फिर विधिवत पूजा करके इसे स्थापित करना चाहिए।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।