अमलनेर। अमलनेर स्थित श्री मंगल ग्रह मंदिर में रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्मोत्सव रामनाम के जाप के साथ भक्तिमय माहौल में मनाया गया। श्री रामनवमी के अवसर पर गुरुवार 30 मार्च को दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव विधिविधान से सत्यनारायण का पूजन कर किया गया।
उसके बाद भगवान श्री रामचंद्र की बाल मूर्ति की पूजा की गई। पूजा के बाद मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में पालना व महाआरती की गई। इस पूजा में अमलनेर के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष चौधरी मौजूद रहे। पूजा मंदिर के पुजारी भंडारी तुषार दीक्षित, जयेंद्र वैद्य और मंदार कुलकर्णी ने की।
कार्यक्रम में मंदिर के ट्रस्टी अनिल अहिरराव, सेवकरी विनोद कदम, जीएस चौधरी आदि सहित श्रद्धालु शामिल हुए। राम जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया गया।