बधाई हो देवा भाऊ, शिवसेना UBT ने क्‍यों की फडणवीस की तारीफ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (19:33 IST)
Maharashtra Politics News : शिवसेना (उबाठा) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले को ‘स्टील सिटी’ में बदलने के उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की। शिवसेना (उबाठा) ने फडणवीस की सराहना कर 2019 में अविभाजित शिवसेना के भारतीय जनता पार्टी से अलग होने के बाद से एक दुर्लभ उदाहरण पेश किया है। अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में पार्टी ने फडणवीस को ‘देवा भाऊ’ बताया और कहा कि उन्होंने नए साल की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का दौरा किया और विकास का एक नया अध्याय शुरू किया।
 
महाराष्ट्र की पूर्वी सीमा पर स्थित गढ़चिरौली को अक्सर राज्य का अंतिम जिला कहा जाता है। दो दिन पहले गढ़चिरौली की अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या में वृद्धि होने के मद्देनजर महाराष्ट्र जल्द ही नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा।
ALSO READ: देवेंद्र फडणवीस के साथ पटरी पर महाराष्ट्र की राजनीति
उन्होंने जिले में 32 किलोमीटर लंबी गट्टा-गर्देवाडा-वांगेतुरी सड़क के साथ ही वांगेतुरी-गरदेवाडा-गट्टा-अहेरी मार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस सेवा का उद्घाटन किया था। उन्होंने ‘लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड’ के इस्पात संयंत्र का भी उद्घाटन किया।
 
शिवसेना (उबाठा) ने अपने संपादकीय में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि फडणवीस जिले में कुछ नया करेंगे और वहां के आदिवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। लगभग दो सप्ताह पहले शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। वर्ष 2019 में अविभाजित शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन टूटने के बाद दोनों नेताओं के बीच संबंध खराब हो गए थे।
ALSO READ: CM देवेंद्र फडणवीस बोले- महायुति को बड़ी जीत में हिंदुत्व ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
संपादकीय में कहा गया है, यदि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह सच है तो यह महाराष्ट्र के लिए सकारात्मक घटनाक्रम है। पार्टी ने कहा कि देवा भाऊ (फडणवीस) को यह दिखाने की जरूरत है कि गढ़चिरौली के विकास के लिए उठाए गए कदम आम लोगों और गरीब आदिवासियों की भलाई के लिए हैं, न कि किसी खनन कारोबारी के लिए।
ALSO READ: बावनकुले बोले, उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ बने रहे तो उनकी राजनीतिक स्थिति होगी और खराब
इसमें कहा गया है, बीड में बंदूकों का राज है। फिर भी, अगर गढ़चिरौली में संविधान का राज है, तो मुख्यमंत्री फडणवीस प्रशंसा के पात्र हैं। पार्टी द्वारा उनकी प्रशंसा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, यह अच्छी बात है। धन्यवाद।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सुनीता विलियम्स के बालों पर फिदा हुए ट्रंप, किया यह वादा

राजीव गांधी पर फिर बोले मणिशंकर अय्यर, जानिए अब क्या कह दिया

ट्रंप चाल से परेशान चीन ने भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ

प्रणब मुखर्जी स्मारक के पास बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन का स्मारक

कर्नाटक में स्कूलों में सप्ताह में 6 दिन मिलेंगे अंडे और केले

सभी देखें

नवीनतम

असीरगढ़ किले के पास खजाने की तलाश, लोगों ने की खेतों की खुदाई

NCP शरदचंद्र पवार की राष्‍ट्रपति से अपील, महिलाओं को हो एक हत्या की छूट

SpiceJet की बढ़ीं मुश्किलें, 3 विमान पट्टेदारों व पूर्व पायलट ने दायर की दीवाला याचिका

Womens Day: पुरुषों की आत्‍महत्‍याओं के बीच महिलाएं हर वक्‍त अपनी आजादी की बात नहीं कर सकतीं

मध्यप्रदेश में धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा, CM का बड़ा एलान, दुष्कर्मियों को छोड़ा नहीं जाएगा

अगला लेख
More