Biodata Maker

Chardham Yatra : दुर्घटनाओं के बाद DGCA ने उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवाओं के ऑडिट का दिया आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 9 जून 2025 (22:31 IST)
DGCA orders audit of helicopter accidents in Chardham Yatra: विमानन सुरक्षा नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने चारधाम (Chardham) यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टरों से जुड़ी एक के बाद एक घटनाओं को देखते हुए उत्तराखंड में शटल सेवाओं में शामिल हेलीकॉप्टर (helicopter) परिचालनों की विशेष ऑडिट/बढ़ी हुई निगरानी के आदेश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
 
हेलीकॉप्टर परिचालन में कटौती संभव : इसमें कहा गया है कि एहतियाती उपाय के तौर पर डीजीसीए आवश्यकता पड़ने पर चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर परिचालन में कटौती की आवश्यकता की भी समीक्षा कर रहा है। केदारनाथ जा रहे केस्ट्रेल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। 7 जून को पायलट सहित 6 लोग इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे।ALSO READ: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा, 5 की मौत
 
परिचालनों की सुरक्षा निगरानी को और मजबूत करने पर जोर : डीजीसीए ने केदारनाथ में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) द्वारा उपलब्ध कराए गए लाइव कैमरा फीड्स की सक्रिय रूप से निगरानी करके चारधाम हेलीकॉप्टर संचालन पर अपनी निगरानी भी तेज कर दी है। नियामक ने कहा कि हाल ही में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर परिचालन से जुड़ीं कई घटनाओं ने इन परिचालनों की सुरक्षा निगरानी को और मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।ALSO READ: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा निर्बाध जारी, हेली सेवाओं का भी हो रहा संचालन
 
बयान के अनुसार इनमें से प्रत्येक घटना के लिए सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है ताकि यांत्रिक विफलताओं, परिचालन संबंधी त्रुटियों और मौसम संबंधी चुनौतियों सहित इसके लिए जिम्मेदार कारकों की पहचान की जा सके। इसके अतिरिक्त इसने कहा कि सभी हेलीकॉप्टर संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं जिनके तहत अगली सूचना तक केवल बाहरी परिस्थितियों (ओजीई) के आधार पर संचालन की अनुमति होगी। डीजीसीए ने कहा कि एहतियाती उपाय के रूप में डीजीसीए आवश्यकता पड़ने पर चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर परिचालन को कम करने की आवश्यकता की भी समीक्षा कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Tejas Mk-1 : अचानक तेजस को क्या हुआ जो क्रैश हो गया, कैसे हुआ हादसा, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री तो बने पर ताकत कम हुई, गृह मंत्रालय अब भाजपा के पास

Labor Code : देश में 4 नए लेबर कोड लागू, समय पर सैलरी और मिनिमम वेतन देना होगा

Samsung Galaxy Tab A11 कब होगा लॉन्च, क्या रहेगी कीमत, जानिए सब कुछ

Maharashtra : शिक्षक के उत्पीड़न से परेशान छात्रा छत से कूदी, ट्रेन में मराठी नहीं बोलने पर पिटाई तो छात्र ने लगा ली फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Tejas jet crashes : कौन थे दुबई एयर शो में जान गंवाने वाले पायलट? सामने आया आखिरी वीडियो

PM मोदी का दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं ने किया साष्टांग स्वागत, जानिए क्या है अफ्रीकी संस्कृति

आधी आबादी बढ़ेगी तो समाज बढ़ेगा : सीएम योगी

भारत का लॉजिस्टिक्स पॉवर हाउस' बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

सीएम योगी की पहल से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में एआई बनी संजीवनी

अगला लेख