Maharashtra News : चुनाव आचार संहिता के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक वाहन से 'स्टेटिक सर्विलांस टीम' (SST) ने 19 किलोग्राम सोना और 37 किलोग्राम चांदी जब्त की, जिसकी कुल कीमत करीब 19 करोड़ रुपए है। जब्त कीमती धातुओं को सिल्लोड शहर पुलिस थाने की टीम ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग को सौंप दिया है। यह जब्ती जिले के सिल्लोड तालुका में की गई।
एक अधिकारी ने बताया, एसएसटी ने छत्रपति संभाजीनगर-जलगांव राजमार्ग पर स्थित निलोद फाटा क्षेत्र में एक चार पहिया वाहन से 19 किलोग्राम सोना और 37 किलोग्राम चांदी जब्त की। जब्त कीमती धातुओं को सिल्लोड शहर पुलिस थाने की टीम ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग को सौंप दिया है।
यह क्षेत्र सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की जांच जीएसटी विभाग द्वारा की जाएगी। राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। (भाषा)
(सांकेतिक फोटो)
Edited by : Chetan Gour