शरद पवार को साधने में जुटी BJP, राउत बोले- हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन, 10 मिनट में बहुमत कर देंगे साबित

Webdunia
रविवार, 24 नवंबर 2019 (10:48 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में आज भी सियासी संग्राम जारी है। शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन है। राज्यपाल हमें मौका दें तो हम 10 मिनट में बहुमत साबित कर देंगे। इधर मीडिया में खबरें हैं कि बीजेपी एनसीपी प्रमुख शरद पवार को साधने की कोशिश में जुट गई है।
 
बीजेपी नेता और सांसद संजय काकडे शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे। संजय काकडे को शरद पवार का बेहद करीबी माना जाता है। एनसीपी नेता जयंत पाटिल भी शरद पवार के घर पहुंचे। हालांकि नेताओं में क्या बातचीत हुई, इसका ब्योरा सामने नहीं आया है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर 11.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
 
ALSO READ: भारतीय राजनीति के इन धुरंधर चाचाओं के लिए चुनौती बने भतीजे
 
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की तरफ से कपिल सिब्बल जिरह करेंगे। वहीं एनसीपी के लिए अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का पक्ष अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल रखेंगे। बीजेपी के लिए मुकुल रोहतगी पैरवी करेंगे। खबरें हैं कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को जे डब्ल्यू मैरियट होटल में शिफ्ट करने का फैसला किया है।
 
यह होटल मुंबई के अंधेरी इलाके में है। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि एक और पार्टी के गायब विधायक ने आने के संकेत दे दिए हैं। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी के साथ अभी 49-50 नेता हैं। 1-2 और आने वाले हैं। महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की सरकार ही बनेगी।  
 
पवार की विधायकों को चेतावनी : एनसीपी सूत्रों ने बताया कि शरद पवार ने विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपको बीजेपी के साथ जाना है तो जाइए। मगर पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने का नतीजा आपने इस चुनाव में देखा ही होगा। उसके बाद दलबदल कानून के तहत आप लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और आप सीएम पद के मतदान में भाग नहीं ले पाएंगे।
 
शरद पवार ने कहा कि अगर मध्यावधि चुनाव होता है तो हम तीनों पार्टियां शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे और बीजेपी का राज्य से पत्ता साफ हो जाएगा। तो आप लोग देख लो कि किस तरफ आप लोगों को रहना है। जनता इस तरह की राजनीति को स्वीकार नहीं करती। निर्णय आपको लेना है।
Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख