महाराष्ट्र में लगातार विधायकों की खरीद फरोख्त के बीच सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र में घोड़ा बाजार रोकेने के लिए बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है।
महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए बड़ा झटका और विपक्षी के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा का सत्र बुधवार सुबह बुलाने और शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में फ्लोर टेस्ट के लिए जिन निर्दशों को दिया वह विपक्षी गठबंधन के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में बहुमत परीक्षण का सीधा प्रसारण (लाइव टेलिकॉस्ट) कराने और विधायकों के शपथ ग्रहण के ठीक बाद प्रोटेम स्पीकर की अध्यक्षता में ही बहुमत परीक्षण का टेस्ट कराने का आदेश दिया है। परंपरा के हिसाब से प्रोटेम स्पीकर विधानसभा का सबसे सीनियर सदस्य होता है और ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट भी प्रोटेम स्पीकर के दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि संविधान दिवस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संविधान की रक्षा हुई है।