Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत महायुति (Mahayuti) सरकार पर अपने चुनाव प्रचार अभियान में जानबूझकर नफरत एवं जहर घोलने और राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह प्रचार अभियान भाजपा की बीमार मानसिकता को सामने लाता है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जिसमें एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, भाजपा और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) समेत सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) वाले एमवीए से है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta