पार्टी नेताओं की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन शिवसेना को कम सीटें देने की बात कही जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा दिया हुआ वचन पूरा करेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मुझे नहीं, स्व. बालासाहेब ठाकरे को शब्द दिया था।
ठाकरे ने कहा कि गठबंधन हो, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। लेकिन गठबंधन बरकरार नहीं रह पाया तो हमें 288 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी अंतिम समय में गठबंधन टूट गया था और दोनों ही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी थीं, लेकिन चुनाव के बाद दोनों ने मिलकर सरकार बनाई थी।