महाराष्‍ट्र में गठबंधन पर मंडराया संकट, शिवसेना 144 सीटों पर अड़ी

Webdunia
गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (12:21 IST)
मुंबई। महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा व शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तल्खी बढ़ती जा रही है। शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि हमारी पार्टी बराबरी की सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। महाराष्‍ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं और शिवसेना इसकी आधी यानी 114 सीटों पर चुनाव मैदान में ताल ठोंकना चाहती है और इसी को लेकर भाजपा से उसकी तल्खी बढ़ती जा रही है। सीटें न मिलने की स्थिति वह चुनावी गठजोड़ से इंकार कर सकती है।
ALSO READ: महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले भाजपा की बल्ले-बल्ले, शिवाजी के वंशज होंगे पार्टी में शामिल
सीटों के बंटवारे को लेकर विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्‍ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच स्थिति साफ होती नहीं दिख रही है। इन दोनों के गठबंधन में भाजपा बड़े भाई की भूमिका निभाना चाहती है वहीं शिवसेना बराबरी का दर्जा चाहती है। इससे दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। ऐसे माहौल में संजय राउत के बयान ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।
 
शिवसेना आधी-आधी सीटों पर अड़ी : संजय राउत के बयान से पहले महाराष्‍ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता दिवाकर राउते ने कहा था कि 144 सीटें नहीं मिलने पर बीजेपी के साथ चुनावी गठजोड़ खत्म हो सकता है। इस पर प्रतिक्रियास्वरूप संजय राउत ने कहा कि जब अमित शाह और देवेंद्र फड़णवीस के बीच बातचीत के दौरान 50-50 का फॉर्मूला अपनाने का फैसला कर लिया गया तो दिवाकर राउते का यह बयान गलत नहीं है। हम चुनाव बीजेपी के साथ लड़ेंगे, क्‍यों नहीं लड़ेंगे?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

बेंगलुरु में 24 घंटों में 4 इंच बारिश, जगह जगह जलभराव से यातायात बाधित, IMD का और भी वर्षा का अलर्ट

अगला लेख