जब बच्चों ने CM शिवराज को बताया प्रधानमंत्री, अफसर ने कहा बाद में बनेंगे

विकास सिंह
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (12:51 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक स्कूल के औचक निरीक्षण का  वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने की वजह इसमें बच्चों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बताया जाना है।  

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अपने गृह जिले सीहोर के दौरे पर थे। इस दौरन मुख्यमंत्री नसरूल्लगंज वह एक स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्कूल में जब मुख्यमंत्री बच्चों से बात कर रहे थे तब स्कूल के टीचर ने बच्चों से पूछा कि आप इनको पहचानते है, इस पर बच्चों ने कहा कि प्रधानमंत्री। बच्चों के मुंह से प्रधानमंत्री शब्द सुनते ही मुख्यमंत्री समेत वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके। स्कूल के बच्चों ने जब मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बताया तो उनके पास खड़े एक अधिकारी ने कहा कि बाद में पीएम बनेंगे, अभी मामाजी हैं। जिसके बाद बच्चों ने भी हां में हां मिलाया।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश के जिलों के औचक निरीक्षण पर है। इस क्रम में मुख्यमंत्री सोमवार को सीहोर जिले के दौरे पर पहुंचे और वहां कई विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद नसरुल्लागंज के एक सरकारी स्कूल में बच्चों से मिलने पहुंचे। स्कूलों में मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ उनकी पढ़ाई को लेकर खूब चर्चा की और उनको प्यार से दुलारा। मुख्यमंत्री ने क्लास में बनी पेंटिंग को लेकर भी बच्चों से सवाल जवाब किए।

स्कूल में बच्चों से चर्चा में एक शिक्षक ने बच्चों से पूछा कि "आप पहचानते हो न इनको?" तो बच्चे हां में जवाब देते हैं। फिर बच्चे कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री हैं। जिसके बाद सीएम जोर-जोर से ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। बच्चों से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी खुश भी नजर आए औऱ उन्होंने बच्चों की खूब तारीफ की।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

प्रदूषण पर फूटा शशि शरूर का गुस्सा, पूछा क्या दिल्ली को राजधानी होना चाहिए?

दिल्ली में खराब मौसम की मार, उड़ानों में देरी, रेल यातायात भी प्रभा‍वित

LIVE: दिल्ली-NCR में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

भारत पर शुल्क लगाने से छिड़ जाएगा व्यापार युद्ध, नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद ने क्‍यों बोला ऐसा

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

अगला लेख
More