Weather Update: मप्र में जबलपुर और सागर संभाग में भारी बारिश के आसार

Webdunia
बुधवार, 19 अगस्त 2020 (15:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 28 जिलों में हुई हल्की से  मध्यम बारिश के बीच अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर  बारिश होने के आसार हैं। 
 
मानसून के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो  रही हल्की से मध्यम बारिश के बीच बीते चौबीस घंटों में दो दर्जन से अधिक  स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। दूसरे स्थानों की तुलना में पचमढ़ी में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। यहां 49 मिलीमीटर दर्ज हुई है।
 
इसके अलावा टीकमगढ़ में 52 मिमी, जबलपुर 41.5 मिमी, खंडवा में 33, सागर में 32 मिमी, उमरिया 31 मिमी, दतिया में 28 मिमी, खरगोन में 23 मिमी, खजुराहो में 13 मिमी, गुना में 16.6 मिमी दर्ज हुई है। इसके साथ ही  शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, भोपाल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, बैतूल, सतना, रीवा,  इंदौर, ग्वालियर, रायसेन, मलाजखंड, नरसिंहपुर, मंडला, धार जिले में एक से 10 मिमी के बीच वर्षा दर्ज की गई। 
 
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बुधवार को फिर एक और कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर प्रदेश में कम पड़ेगा, लेकिन इसका असर गुरुवार से ज्यादा होने से राज्य में अगले दो तीन दिनों तक कई स्थानों पर  अति भारी बारिश की संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के बनने से प्रदेश भर में एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले एक-दो दिन में अच्छी बारिश की संभावना  है।
 
सरवटे ने बताया कि मानसून ट्रफ आज की तारीख में उत्तर प्रदेश के आगरा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। यह ट्रफ लाइन कल तक और नीचे आने की संभावना है।
 
मौसम विभाग की मानें तो जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं दूसरे स्थानों की अपेक्षा सबसे ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। वहीं रीवा, सागर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरकलां कुछ स्थानों पर भारी बारिश के संकेत हैं। 
 
राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही बादल आसमान में डेरा जमाए हुए हैं। यहां शाम के समय शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

LIVE: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम से हमले

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More