Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शिवराज की दूसरी घोषणा होगी कि स्कूटर के अलावा हेलिकॉप्टर भी दूंगा, कमलनाथ का तंज, शिवराज बोले गारंटी फारंटी कुछ नहीं

हमें फॉलो करें शिवराज की दूसरी घोषणा होगी कि स्कूटर के अलावा हेलिकॉप्टर भी दूंगा, कमलनाथ का तंज, शिवराज बोले गारंटी फारंटी कुछ नहीं
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 14 जून 2023 (18:14 IST)
भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी सौगातों की सियासी जंग पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ आमने-सामने आ गए है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए  कहा कि “कई परिवारों को 5-5 योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अगर आप ओवरऑल निकालोगे कितना मिलता है तो आश्चर्यचकित हम ही रह जाएंगे कितना दे रहे हैं। ये गारंटी फारंटी कुछ नहीं है। ये झूठी गारंटिया है, हम तो सीधे-सीधे दे रहे हैं”

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्कूटी भी बेटे और बेटियों दोनों को दे रहे है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जन कल्याण का अपना महायज्ञ अद्भुत चल रहा है। लाड़ली बहना योजना की पहल माह की राशि लाड़ली बहना के खातो में भेजी गई है। इसके साथ ही किसान कल्याण की दिशा में किसानों को अब 2 हजार रुपए बढ़ाकर 12 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे। वहीं कैबिनेट ने कांग्रेस की कर्ज माफी के कारण डिफाल्टर हुए किसानों के ब्याज की गठरी उतारने के मुख्यमंत्री को बधाई दी।

कमलनाथ का शिवराज पर तंज- चुनावी साल में शिवराज सरकार के स्टूडेंट्स को ई-स्कूटी देने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि "शिवराज सिंह चौहान की दूसरी घोषणा होगी कि मैं स्कूटर के अलावा हेलिकॉप्टर भी दूंगा"।

कमलनाथ ने कहा कि मुझे लोगों की भावनाओं की पहचान है और मैंने 40 साल चुनाव लड़ा है। आज आम जनता जानती है और समझ रही है कि शिवराज की जो घोषणाएं वह सिर्फ नाटक है। शिवराज की घोषणाओं पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि  मैं उनको गाने और घोषणा में भले ही नहीं हरा सकता लेकिन मैं सच्चाई में ज़रूर उनको हरा सकता हूँ। आज मतदाता बहुत समझदार है, वो जानते हैं और कोई नाटक नौटंकी से उन पर असर नहीं पढ़ने वाला है।

वहीं 27 जून को भोपाल आ रहे पीएम मोदी के दौरे को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सभी यहां आए उनका स्वागत है। वह भी मैदान में आए हम भी मैदान में हैं। वहीं भाजपा की ओर से प्रियंका गांधी को चुनावी हिंदू बताने पर कमलनाथ ने कहा कि अगर हम पूजा करते हैं, अगर मैं मंदिर में जाता हूँ तो उनके पेट में दर्द होता है,क्या इन्होंने मंदिर और धर्म का ठेका लिया हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

YouTube पर 500 सब्सक्राइर्ब्स वाले चैनल भी कर सकेंगे कमाई, लॉन्च हुआ नया प्रोग्राम