लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार पर बोले विवेक तनखा, पार्टी को नई लीडरशिप की जरूरत

विकास सिंह
सोमवार, 17 जून 2024 (12:49 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूफड़ा साफ होने के बाद कांग्रेस के अंदरखाने की राजनीति गर्मा गई है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व और संगठन के कामकाज को लेकर उठे सवालों के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता लगातार हार की जिम्मेदारी तय करने और संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की बात कहते नजर आ रहे है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बाद अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत दिए है।

रायपुर पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि दोनों राज्यों में करारी हार के बाद संगठन में बड़े बदलाव को लेकर चर्चा की जा रही है। दोनों ही स्टेट में नई लीडरशिप की जरूरत है। कांग्रेस के सीनियर नेता विवेक तन्खा ने कहा कि मध्यप्रदेश औऱ छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में पार्टी क्यों हारी इस पर आत्ममंथन की जरूरत है।

विवेक तनखा ने कहा कि कोई भी चुनाव के बाद बाद हर पार्टी में आत्म मंथन किया जाता है। यह मंथन कांग्रेस भी करेगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा, आगे की रणनीति तय की जाएगी। पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी यह हाईकमान तय करेगा। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद विवेक तन्‍खा ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। युवा स्‍मार्ट और उत्‍साही हैं। इसके साथ ही वे अच्‍छे प्रोफेशनल्स भी हैं, ऐसे युवाओं को पार्टी से जोड़ना चाहिए।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने वाले जीतू पटवारी अब तक अपनी कार्यकारिणी का गठन नहीं कर पाए है। इसके साथ लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के विधायकों, पूर्व सांसदों और
कार्यकर्ताओं के बड़े स्तर पर पार्टी छोड़ने से उनके नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठे है। गौरतलब है लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 3 विधायकों ने पार्टी छोड़े दी थी और उनके निशाने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी थे।

इसके साथ बीना विधायक निर्मला सप्रे ने पार्टी छोड़ने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान को जिम्मेदार ठहराया था। इसके साथ  कांग्रेस के 6 बार के विधायक रामनिवास रावत भी पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गए थे। पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से कांग्रेस ने नेतृत्व परिवर्तन हुआ और जीतू पटवारी को पार्टी की कमान सौंपी गई उससे कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे नाराजगी नजर आई थी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More