वायरल ऑडियो: केंद्रीय नेतृत्व ने कमलनाथ सरकार गिराना तय किया : शिवराज, हमलावर कांग्रेस

वेबदुनिया वायरल हुए कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता

विकास सिंह
बुधवार, 10 जून 2020 (16:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक कथित वायरल ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वायरल हुए ऑडियो दो दिन पहले का बताया जा  रहा है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर दौरे पर गए थे। सांवेर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने रेसीडेंसी कोठी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
 
वायरल हुए ऑडियो में मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से उपचुनाव की तैयारी में जुटने की अपील करते हुए कह रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया था कि कमलनाथ सरकार गिरनी चाहिए, नहीं तो यह मध्यप्रदेश के बर्बाद कर देगी,तबाह कर देगी...आप बताओ ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी भाई के बिना सरकार गिर सकती थी क्या और कोई तरीका नहीं था, धोखा न तुलसी सिलावट ने दिया और न ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया धोखा कांग्रेस ने दिया।
 
इसके आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव में अगर तुलसी सिलावट विधायक नहीं बने तो हम मुख्यमंत्री रहेंगे क्या, भाजपा की सरकार बचेगी क्या। इसलिए हमारी ड्यूटी है कोई ये न माने इधर से आ गए उधर से आ गए। वेबदुनिया वायरल हुए कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 
वहीं मार्च में मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने में अपनी किसी भी तरह की भूमिका से इंकार करने वाली भाजपा के लिए वायरल हुआ ऑडियो बड़ी मुसीबत बन गया है। पार्टी के नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली है वहीं कांग्रेस पूरी तरह हमलावर हो गई है। 
 
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस मीडिया सेल के चैयरमेन जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने साजिश के तहत प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ  सरकार को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सिंधिया के साथ मिलकर गिराया है। जीतू पटवारी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री ने यह स्वीकार किया कि देश की सरकार ने कहा कि आपकी सरकार गिराना है, निर्णय लिया कि  विधि विशेषज्ञों से बात कर इस मामले में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

अगला लेख
More