मक्‍सी कांड में फफककर रो पड़े पिता, ASP से पूछा, मेरी क्‍या गलती थी, मैंने अपना बेटा खो दिया साहब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (14:40 IST)
मक्सी में बुधवार रात विवाद और हिंसा में घायल अमजद की मौत हो गई है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। मृत युवक के समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाएं। साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की है। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई करती तो यह स्थिति नहीं बनती।

बता दें कि मक्‍सी में हुई हिंसा में एक व्‍यक्‍ति अमजद की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे। घायलों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

3 महीने की बेटी ने खोया बाप : परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की 3 महीने की बच्ची है। पूरे विवाद के बीच मक्सी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अमजद का जनाजा निकला गया। इस दौरान एडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारी द्वारा समाजजनों को समझाइश दी गई, तब जाकर जनाजा निकालने को तैयार हुए।

साहब हमारी क्‍या गलती : इस पूरी घटना के बीच मृतक के पिता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वे पुलिस प्रशासन के सामने रोते बिलखते और हाथ जोडते हुए गुहार लगा रहे हैं कि साहब हमारी क्‍या गलती थी। हमारे बच्‍चों को क्‍यों मार दिया गया।

क्‍यों दर्ज नहीं की एफआईआर : दरअसल, मृतक के परिजनों का कहना है कि 24 सितंबर को हमने एसपी को ज्ञापन दिया था। उसी दिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो जाती तो यह विवाद नहीं होता। अब पुलिस पथराव और गोलीबारी के बाद मामला दर्ज कर रही है।

बता दें कि मक्सी में हिंसा के बाद एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे, पूरे शहर में धारा 144 लागू की गई और इस दौरान इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था।

क्‍या हुआ था उस रात : मध्य प्रदेश के शाजापुर ज़िले के मक्सी कस्बे में बुधवार रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 7 अन्य लोग घायल हो गए थे। यह घटना सोमवार को हुई एक मारपीट की घटना के बाद बढ़ते तनाव के कारण हुई, जिसके बाद बुधवार रात दोनों गुटों के बीच पथराव और फायरिंग हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और चार थानों की पुलिस बल तैनात किए थे। एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त कर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

सिम तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कर्नाटक में 18 भाजपा विधायकों का निलंबन हुआ रद्द, विधानसभा अध्यक्ष खादर ने दी यह नसीहत

रूस ने यूक्रेन पर फिर किए ड्रोन और मिसाइल हमले, 12 लोगों की मौत, अब तक का सबसे बड़ा हमला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा होगी हाईटेक, जल्द ही लगेगा एंटी ड्रोन सिस्‍टम

कोई आतंकवाद को बढ़ावा देगा तो परिणाम 'ऑपरेशन सिंदूर' से अधिक गंभीर होंगे : ओम बिरला

अगला लेख