देवास में आदिवासी महिला के साथ बर्बरता, पति को कंधे पर बैठाकर गांव में निकाला जुलूस

विशेष प्रतिनिधि
सोमवार, 4 जुलाई 2022 (19:20 IST)
मध्यप्रदेश के देवास जिले के बागली तहसील से आदिवासी महिला के साथ बर्बरता की खौफनाक तस्वीरें समाने आई है। सरेआम महिला को घंटों तक लोग लात-घूसों और बेल्ट से पीटते रहे। पीड़ित महिला रहम की भीख मांगती रही लेकिन किसी को भी दया नहीं आई। इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बनाते रहे। 
 
पूरा मामला देवास जिले के पुंजापुरा के ग्राम बोरपड़ाव का है। बताया जा रहा है पूरा मामला प्रेम प्रंसग से जुड़ा बताया जा रहा है। पीड़ित महिला कुछ दिनों पहले प्रेमी के साथ रहने चली गई थी। इसकी सूचना पर आरोपियों ने महिला को उसके प्रेमी के घर से पकड़ा और बेरहमी से पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने महिला के गले में चप्पल की माला डाली और उसके पति को महिला के कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला। 
 
इस दौरान भीड़ पूरे रास्ते महिला के साथ मारपीट करती रही। पिटाई के दौरान महिला दो बार बेसुध होकर गिर गई। बावजूद लोग पीटते रहे। हैवानियत की हदें पार करते हुए महिला के कपड़े भी फाड दिए। करीब एक घंटे तक लोग उसके साथ बर्बरता करते रहे। लेकिन तमाशबीन होकर वीडियो बनाते रहे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बताया जा रहा है कि महिला के 3 बच्चे हैं जिसमें दो लड़की और एक लड़का है। महिला गांव के ही हरिसिंह से प्रेम करती थी और उसके घर चली गई थी। महिला के प्रेमी हरि सिंह ने उदयनगर थाने में इस बात की शिकायत की है। देवास एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक पूरे मामले थाना उदायनगर में 11 नामजद लोगों खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इनमें उसका पति मांगीलाल का भी नाम शामिल है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना-पूरी घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि देवास के बागली के उदयनगर में एक आदिवासी महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर पिटाई करते हुए उसका जुलूस निकाला गया। शिवराज जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में आदिवासी महिलाओं पर इस कदर के बर्बर जुल्म क्यों हो रहे हैं? आखिर क्या वजह है कि आप घोषणाएं करते जाते हैं और आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जाते हैं? यह पहला मामला नहीं है, कभी नेमावर में आदिवासी परिवार को जमीन में जिंदा गाड़ दिया जाता है, कभी नीमच में एक आदिवासी को जीप से बांधकर घसीटकर कर मार डाला जाता है। बहुत से मामलों में इस तरह के जुल्म करने में भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ भी सामने आ चुका है।
Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाली

GIS 2025: मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 लिखेगी प्रदेश की समृद्धि का नया अध्याय

यूपी, बिहार से लेकर मध्‍यप्रदेश तक, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भयावह भीड़, बेकाबू हो रहे हालात

बागेश्वर धाम पहली बार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भव्य हो रही तैयारी

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने नैतिक आधार पर अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें कारण

अगला लेख
More