Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 July 2025
webdunia

राममंदिर निर्माण के लिए ओवैसी भी जाए अयोध्या, उमा भारती का न्योता, मंदिर की शिलाएं उठाने चले साथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ram Mandir trust
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (15:07 IST)
भोपाल। अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्रस्ट गठन करने के एलान का मंदिर आंदोलन से जुड़ी फायर ब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने स्वागत किया है। उमा भारती ने इस अपने जीवन का खुशी का दिन बताते हुए कहा कि आगे की रामराज्य बनाने की लड़ाई होगी।

उमा भारती ने कहा वह राममंदिर ट्रस्ट बनाने के लिए पीएम मोदी का व्यक्तिगत तौर पर अभिनंदन करती है। अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो इसका सपना अशोक सिंघल और आडवाणी जी के नेतृत्व में हम लोगों ने देखा था।
 
उमा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिस तरह देश की जनता ने फैसले का स्वागत किया था उसके पूरा देश अभिनंदन का पात्र है। उमा भारती ने कहा कि राममंदिर ट्रस्ट की घोषणा सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत की की गई है। राममंदिर का सपना पूरा होने के बाद अब आगे की लड़ाई रामराज्य बनाने की होगी।
Ram Mandir trust
ओवैसी भी चले अयोध्या- पीएम मोदी के राममंदिर ट्रस्ट बनाने के एलान की टाइमिंग और ट्रस्ट को लेकर असुद्दीन ओवैसी के सवाल उठाने पर उमा भारती ने कहा कि अब औवेसी को मंदिर निर्माण के लिए जाना चाहिए। इसके साथ ही उमा भारती ने कहा कि मैं ओवैसी को न्योता देती हूं कि मेरे साथ राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या चले।

उमा भारती ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए यूपी सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन देने का सुझाव देने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सद्भावना के एक नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने अयोध्या के नाम पर जो विषाक्त वातावरण का निर्माण किया था वह अब सफल नहीं हो पाएगा। उमा ने ट्रस्ट में दलित के शामिल करने के सरकार के फैसले का फी स्वागत किया। 
 
भाजपा की फायर ब्रांड नेता ने कहा कि बाबरी विध्वंस पर कहा कि अगर वो ढांचा नहीं ढहा होता तो सच्चाई लोगों के सामने नहीं आई होती। उमा ने कहा कि राममंदिर निर्माण का वह श्रेय नहीं लेना चाहेगी इसका श्रेय देश की जनता और सुप्रीम कोर्ट को है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Government jobs : इस राज्य में खाली पड़े हैं पुलिसकर्मियों के 5 लाख से ज्यादा पद