Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मप्र में 12वीं कक्षा के नतीजे आने के बाद दो विद्यार्थियों ने की खुदकुशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Suciede
, मंगलवार, 6 मई 2025 (20:17 IST)
MPBSE result 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) भोपाल द्वारा मंगलवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद राज्य में दो विद्यार्थियों ने आत्महत्या कर ली जबकि एक अन्य छात्र ने खुदकुशी करने की कोशिश की। एमपीबीएसई ने सुबह 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए।
 
पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने बताया कि दमोह जिले के झगर गांव में 12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने के बाद 17 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा ली।
 
पुलिस अधिकारी के अनुसार, किशोरी के परिवार के सदस्य अपने दैनिक कामों में व्यस्त थे, इसी दौरान परिणाम से परेशान छात्रा घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में गई और वहां फांसी लगा ली। बेगी ने बताया कि विज्ञान विषय की छात्रा को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
रामपुर बघेलान थाने के प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि सतना जिले में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने सुबह परिणाम घोषित होने के आधे घंटे बाद आत्महत्या कर ली। जिले के एक गांव के रहने वाले 18 वर्षीय छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
 
उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि उसने यह कदम क्यों उठाया क्योंकि उसके परिवार के सदस्यों को उसके अंकों की जानकारी नहीं थी। चतुर्वेदी के अनुसार, छात्र के माता-पिता वैवाहिक कलह के कारण अलग रह रहते हैं।
 
उन्होंने बताया कि सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के खगोरा गांव में हुई एक अन्य घटना में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने परीक्षा में फेल होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि उसके परिवार के सदस्यों ने तुरंत देख लिया और फंदा काटकर उसे अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि छात्र का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gujarat: Waqf धोखाधड़ी मामले में Ed ने दर्ज की प्राथमिकी, कई स्थानों पर मारे छापे