MP के बैतूल में आदिवासी युवक से बर्बरता, उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (09:11 IST)
brutality against tribal youth: मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul) जिले से एक आदिवासी युवक (tribal youth) के साथ अत्याचार करने की घटना सामने आई है। यहां आदिवासी युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट और उनके वीडियो वायरल करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। यहां 2 दिन पहले ही एक आदिवासी युवक से हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब उससे भी ज्यादा विचलित करने वाला वीडियो सामने आ गया है।
 
जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग एक युवक को निर्वस्त्र करके उल्टा लटकाकर बेल्ट से पीट रहे हैं। हालांकि ये वीडियो 3 महीने पहले का बताया गया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष परते कोतवाली थाना इलाके के बासपानी में रहता है। उसके साथ यह घटना 15 नवंबर को घटी। बैतूल के आदतन बदमाश और उसके साथियों ने उसे घर से लाकर एक अंजान कमरे में बंधक बना लिया था। उसके बाद उसे नग्न कर उल्टा लटकाया। आरोपियों ने उसे लकड़ी, बेल्ट और चप्पल से मारा। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने आशीष के साथ मारपीट का न केवल वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। आशीष ने बदमाश के डर से उसकी शिकायत न पुलिस को की न घरवालों को बताया।
 
इस मामले में बवाल उस वक्त मचा, जब पीड़ित की पिटाई का वीडियो उसके परिजनों और आदिवासी समाज के लोगों ने देखा। वे आशीष को आनन-फानन में कोतवाली ले गए और एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में बैतूल एसपी का कहना है कि उन्हें किसी ने एक वीडियो भेजा था। वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट की गई है। यह घटना 15 नवंबर की है। मामले में 2  लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सायरन से कैसे बची जम्मू के एक परिवार की जान, धमाके की आवाज सुन लगा सब कुछ खत्म हो गया

क्या पाकिस्तान के कब्जे में हैं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह? आखिर क्या है सच्चाई

मीडिया चैनलों में नहीं बजेगा सायरन, जानिए वजह

Maharashtra: साइबर पुलिस ने भारत-पाक सैन्य संघर्ष पर 5000 फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया मंच से हटाए

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

अगला लेख