MP के बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ मृत मिला, एक हफ्ते में दूसरी घटना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 जनवरी 2024 (14:24 IST)
Tiger found dead in MP's Bandhavgarh sanctuary: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में एक बाघ मृत पाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों का कहना है कि संभवत: किसी वयस्क बाघ के हमले में यह मारा गया। बीटीआर में 1 सप्ताह के भीतर बाघ की मौत की यह दूसरी घटना है।
 
धमोखर रेंज में एक खाई में मृत मिला : वन रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि 12 से 18 माह की उम्र का बाघ मंगलवार को धमोखर रेंज में एक खाई में मृत मिला। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत लगभग 36 घंटे पहले हुई होगी। जिस जगह मृत बाघ मिला है, उस जगह दूसरे बाघ के पैरों के निशान मिले हैं।

मृत बाघ को दूसरे बाघ द्वारा खींचे जाने के निशान भी मिले हैं और जांच में पाया गया कि उसकी गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी और वहां दांतों के निशान भी हैं, जिससे पता चलता है कि बाघ की मौत अन्य बाघ के साथ लड़ाई में हुई है।
 
उन्होंने बताया कि मृत बाघ का पोस्टमार्टम करने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार उसका निपटान कर दिया गया और उसके कुछ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए। इससे पहले नौ जनवरी को 15 से 18 माह की उम्र का एक बाघ बीटीआर के पतोर रेंज में एक खाई में मृत पाया गया था।
 
मध्यप्रदेश ने हालिया गणना (2022) में 'बाघ राज्य' (tiger state) का दर्जा बरकरार रखा है। राज्य में बाघों की संख्या 2018 में 526 से बढ़कर 785 हो गई है। एनटीसीए और भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से पिछले साल जारी की गई रिपोर्ट 'स्टेटस ऑफ टाइगर्स: को-प्रीडेटर्स एंड प्री इन इंडिया-2022' के अनुसार देश में सबसे ज्यादा बाघ मध्यप्रदेश (785) में हैं। इसके बाद कर्नाटक (563) और उत्तराखंड (560) का स्थान है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या दिल्ली में समय से पूर्व हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, केजरीवाल की मांग के बाद क्या बोले विशेषज्ञ

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना मेरी कभी ख्वाहिश नहीं रही : उद्धव ठाकरे

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

सभी देखें

नवीनतम

क्या 5वीं बार के बुलावे पर जूनियर डॉक्टर्स को मना पाएंगी ममता बनर्जी, खत्म होगी 1 महीने से चल रही हड़ताल

अरविंद केजरीवाल ने 10 साल बाद दिल्ली में फिर चला मास्टर स्ट्रोक?

सोनभद्र में रेलवे पटरी पर पहाड़ का मलबा गिरा, मालगाड़ी हुई बेपटरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म-दिन से शुरू होगा स्वच्छता पखवाड़ा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

कौन बनेगा दिल्ली का CM, आज शाम को राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में होगा फैसला

अगला लेख
More