धार। धरमपुरी में शिक्षिका के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। हायर सेकंडरी स्कूल में विद्यार्थियों ने एक महिला शिक्षिका के साथ जमकर धक्का-मुक्की करने के साथ उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। शिक्षिका हाथ जोड़कर बच्चों से ऐसा व्यवहार नहीं करने की गुहार लगाती रही लेकिन कुछ विद्यार्थी अभद्रता करते रहे।
शिक्षिका निर्मला मांडले ने बचने के लिए प्राचार्य कक्ष व स्कूल के अन्य कक्ष में जाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थियों ने कमरों के दरवाजे बंद कर उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि घटना के समय स्कूल के न तो प्राचार्य न स्टाफ शिक्षिका को बचाने के लिए आया। घटना के बाद से शिक्षिका मेडिकल अवकाश पर चली गईं हैं। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।