Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऑनलाइन क्लास में फटा मोबाइल, छात्र की हालत गंभीर

हमें फॉलो करें ऑनलाइन क्लास में फटा मोबाइल, छात्र की हालत गंभीर
, शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (16:06 IST)
सतना (मप्र)। मध्यप्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन कक्षा के दौरान एक मोबाइल फोन फट गया। इससे 15 वर्षीय एक छात्र गंभीर घायल हो गया। नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा के अनुसार यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में गुरुवार दोपहर को हुई। कक्षा 8वीं का छात्र रामप्रकाश भदौरिया अपने घर से ऑनलाइन कक्षा में शामिल हुआ था और इसी दौरान मोबाइल फोन फट गया जिससे उसके जबड़े में चोटें आई हैं।

 
मिश्रा ने कहा कि छात्र को तुरंत सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। जब यह घटना हुई तब वह अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए थे, लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रामप्रकाश के पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए पहुंचे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद में मोदी सरकार का ऐलान, इसी सत्र में आएगा लड़कियों की शादी की उम्र पर बिल