मध्यप्रदेश में चुनावी साल में फिर निकला व्यापमं का जिन्न, दिग्विजय सिंह की 8 साल पहले शिकायत पर STF ने दर्ज की FIR

एसटीएफ की FIR में व्यापमं घोटाले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की मिलीभगत का जिक्र

Madhya Pradesh assembly elections
विकास सिंह
मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (12:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में व्यापमं का जिन्न एक बार बाहर निकल आया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से 8 साल पहले की गई एक शिकायत पर एक एफआईआर दर्ज होने के बाद व्यापमं के मामला फिर सुर्खियों में आ गया  है।  एसटीएफ की ओर से दर्ज एफआईआर में भाजपा नेताओं और मंत्रियों की मिलीभगत का जिक्र होने से जहां कांग्रस को भाजपा सरकार को घेरने का एक मौका मिल गया है, वहीं भाजपा के  इस पूरे मामले पर बैकफुट पर नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला?-प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एक शिकायत पर प्रदेश एसटीएफ ने केस दर्ज किया है। व्यापमं की ओर से आयोजित 2006 की परीक्षा को लेकर एसटीएफ ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें जिक्र है कि कुछ लोगों ने आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से व्यापमं के अधिकारियों से मिलकर तथा मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता गण तथा अन्य लोगों के प्रत्यक्ष या परोक्ष सहयोग से इस व्यापम घोटाले को अंजाम दिया गया है

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 8 साल पहले इस मामले की शिकायत एसटीएफ के तत्कालीन एडीजी सुधीर शाही से की थी, जिसमें अब एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज की है।

क्यों मचा बवाल?- एसटीएफ ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के जिक्र होने  से भाजपा में नया घमासान छिड़ गया है। चुनावी साल में एसटीएफ की ओर से एफआईआर दर्ज होने से भाजपा संगठन नाराज बताया जा रहा है। भाजपा से जुड़े सूत्र बताते है कि इस पूरे मामले पर प्रदेश संगठन ने पार्टी के केंद्रीय संगठन को भी शिकायत की है।

कांग्रेस ने किया हमला- वहीं व्यापमं मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस को बैठे बिठाए भाजपा को घेरने का मुद्दा मिल गया है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि व्यापमं घोटाले को कितना भी भाजपा सरकार दबा ले, लेकिन सच सामने आ जाता है, एक बार फिर खुद एसटीएफ ने यह बात कबूल कर ली है कि व्यापमं घोटाले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों का हाथ रहा है। अब सरकार को इसमें ईमानदारी से जांच करानी चाहिए और जिन नेताओं और मंत्रियों की भूमिका रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

चुनावी साल में FIR पर उठे सवाल- मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले व्यापमं मामले में FIR दर्ज होने से सियासत गर्मा गई है। गौरतलब है कि 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव  में कांग्रेस ने व्यापमं का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। राहुल गांधी ने अपने हर चुनावी भाषण में व्यापमं घोटाले को लेकर शिवराज सरकार को घेरते नजर आए थे। वहीं 2108 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की ओर से भोपाल की जिला कोर्ट में एक केस दायर किया गया जिसकी पैरवी के लिए दिल्ली से कांग्रेस के बड़े नेता और वकील कपिल सिब्बल भोपाल आए।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

IMF ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाईं, राहत कार्यक्रम के प्रति जोखिम को लेकर चेतावनी

हैदराबाद में चारमीनार के पास बिल्डिंग में भीषण आग, 17 की मौत

भारत पाकिस्तान में सीजफायर जारी, आज नहीं होगी DGMO लेवल की बातचीत

असदुद्दीन ओवैसी ने कॉलेज में क्रिकेट के दिनों को किया याद, कहा, कोहली जैसे और खिलाड़ी आएंगे

रेस्टोरेंट में सो रहे किशोर की सांप के काटने से मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा

अगला लेख