भोपाल। ग्वालियर की रहने वाली अंजू थॉम के पाकिस्तान जाने और वहां पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के मामले को लेकर अब प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। सरकार को अंदेशा है कि अंजू जिस तरह से पाकिस्तान गई और वहां पर धर्म परिवर्तन कर नसरुल्लाह से शादी के मामले के पीछे अंतर्राष्ट्रीय साजिश हो सकती है, इसलिए पूरे मामले की जांच अब स्पेशल ब्रांच करेगी।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर की अंजू की जिस तरह पाकिस्तान में आवभगत हो रही है, उससे कई तरह के संदेह जन्म लेते है, इसलिए मैंने स्पेशल ब्रांच (SB) को निर्देश दिए है कि पूरे मामले में इंटरनेशनल कॉन्सपिरेसी को ध्यान में रखकर जांच करें।
गौरतलब है कि अंजू ने पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने जिस तरह से पाकिस्तान पहुंची और वहां पर निकाह किया उसके पीछे दुबई कनेक्शन का पता भी खुफिया एजेंसियों को लगा है।
ग्वालियर की रहने वाली अंजू थॉमस अपने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंची थी और पकिस्तान पहुंचर अंजू ने नसरूल्लाह से निकाह कर लिया था। मीडिया में पूरा मामला सुर्खियों में आने के बाद अंजू के वीजा एप्लीकेशन की पड़ताल की गई थी तो उसके फार्म में पाकिस्तान जाने की वजह शादी लिखी है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है, वह किसकी शादी के लिए यहां जा रही है। पाकिस्तान से अंजू के निकाह की खबरें, वीडियो और निकाहनामा आना। इसके बाद वीजा एप्लीकेशन फार्म में शादी का उल्लेख, इसे खुफिया एजेंसियां कनेक्ट कर रही हैं।