Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत जोड़ो यात्रा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, शिवराज बोले होगी सख्त कार्रवाई

हमें फॉलो करें भारत जोड़ो यात्रा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, शिवराज बोले होगी सख्त कार्रवाई
, शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (16:22 IST)
भोपाल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मध्यप्रदेश में कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी के मामले के तूल पकड़ने के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार को कहा कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
चौहान ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगना- यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है? पहले भी भारत तोड़ा है, क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
इस बीच इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया के जरिए बयानबाजी भी हो रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वीडियो के जरिए जारी संदेश में दावा करते हुए कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के संबंध में आज कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जो वीडियो जारी किया गया है, उसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं। यात्रा में गांधी भी साथ हैं। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि इस संबंध में यात्रा से जुड़े लोगों को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।
 
इसके पहले प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाते हुए लिखा है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में खुलेआम नारा लगा 'पाकिस्तान जिंदाबाद'। इसे कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया, बाद में हटाया गया, लेकिन सच्चाई तो सामने आ गई कि कांग्रेस के दिल में क्या है?
 
पाराशर ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' का एकमात्र उद्देश्य टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ना है। लगातार वे सब लोग यात्रा में जुड़ते जा रहे हैं जिन्होंने खुलेआम कहा था- 'भारत तेरे टुकड़े होंगे। इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह।' कन्हैयाकुमार की अगुवाई का मतलब साफ है।
 
इन सबके बीच प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा पाराशर के ट्वीट के परिप्रेक्ष्य में ट्वीट के जरिए लिखा है कि भारत तोड़ो की जनक कुत्सित भाजपाई विचारधारा राहुल गांधीजी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से घबराई! कूटरचित वीडियो का इस्तेमाल कर इसे बदनाम करने का कुप्रयास किया! लोकेन्द्र पाराशर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे हीन हथकंडे हमारे अडिग उद्देश्यों को हिला नहीं पाएंगे।
 
मिश्रा ने वीडियो संदेश के जरिए भी यही आरोप लगाए और चेतावनी दी है कि प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी पाराशर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने बुधवार को महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश की सीमा में बुरहानपुर जिले से प्रवेश किया है। आज वह खरगोन जिले में पहुंच गई है। यात्रा कल गुरुवार को खंडवा जिले में थी। गांधी यात्रा के दौरान राज्य में 4 दिसंबर तक रहेंगे और आगर-मालवा जिले से राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेंगे।।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र