भोपाल। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटें बुधनी और विजयपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है। विजयपुर और बुधनी में 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही अब इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामो की चर्चा शुरु हो गई है।
शिवराज की जगह कौन?-मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीट है। भाजपा के दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व लभगग 20 साल तक किया। शिवराज सिंह चौहान ने 2005 से 2023 तक बुधनी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में अब जब शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से लोकसभा सांसद है तब उन्होंने बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कौन होगा इस पर सबकी निगाहें टिकी है।
उम्मीदवारों का पैनल-मंगलवार को प्रदेश भाजपा चुनाव समिति ने बुधनी विधानसभा सीट से पार्टी के संभावित उम्मीदवारों का जो पैनल तैयार कर दिल्ली भेजा है उसमें शिवराज सिंहं चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम भी शामिल है। प्रदेश भाजपा चुनाव समिति ने बुधनी विधानसभा सीट से कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, रवीश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रघुनाथ भाटी, भेरुंदा नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर का नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है।
कार्तिकेय चौहान की दावेदारी क्यों मजबूत?- बुधनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान पार्टी के सबसे मजबूत दावेदार है। कार्तिकेय बुधनी विधानसभा सीट पर बेहद सक्रिय है और लोकसभा चुनाव और उससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में कार्तिकेय ने बुधनी विधानसभा सीट की पूरी चुनाव कमान संभाली थी। 2023 के विधानसभा चुनाव में जब शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, तब कार्तिकेय ने अपने पिता के लिए पूरा चुनाव प्रचार किया था।
इसके साथ कार्तिकेय पिछले कई सालों से बुधनी विधानसभा क्षेत्र में बेहद सक्रिय है और लगातार वह बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय कार्तिकेय बड़े क्रिकेट के आयोजनों के साथ रोजगार मेले औ महिलाओं के लिए लगातार बड़े कार्यक्रम आयोजित कराते आए है।
2023 के विधानसभा चुनाव में बुधनी विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान के जीत दर्ज करने पर कार्तिकेय सिंह चौहान के नेतृत्व में ही आभार यात्रा निकली थी, जिसमें भेरुंदा में कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में कार्तिकेय चौहान ने अपनी मां साधना सिंह के साथ लोगों को धन्यवाद दिया। तब कार्तिकेय चौहान ने कहा था कि बुधनी की जनता ने लगातार हमारे नेता को अपना आशीर्वाद दिया है, जिससे शिवराज जी छह बार विधायक बने हैं. वह एकमात्र नेता हैं जिनका चुनाव क्षेत्र के लोगों ने लड़ा है, मैं आपके चरणों में सिर झुकाता हूं।
वहीं बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी नेतृत्व प्रत्याशी के नाम पर फैसला लेगा। बुधनी विधानसभा सीट पर किरार समाज का वोट निर्णायक माना जाता है। यहां 40 हजार से ज्यादा किरार मतदाता हैं। पिछले 35 सालों से इसी समाज का इस सीट पर राजनीतिक प्रतिनिधित्व रहा है।
बुधनी विधानसभा सीट से विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव भी भाजपा के संभावित दावेदार है। शिवराज के विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कारण रमाकांत भार्गव का टिकट काट दिया गया था, ऐसे में अब पार्टी उन्हें बुधनी से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
इसके साथ ही बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज के करीबी और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत भी टिकट के दावेदार है। 2005 में जब शिवराज सिंह चौहान पहली बार बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, तब राजेंद्र सिंह राजपूत ने उनके सीट छोड़ी थी।