शिवरात्रि पर उज्जैन में बना एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड, महाकाल के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

Webdunia
शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (21:07 IST)
उज्जैन। शिवरात्रि पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में जहां एक तरफ बाबा भोले के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहीं दूसरी ओर क्षिप्रा नदी के तट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इससे पूर्व अयोध्या के दीपोत्सव में एक साथ 15 लाख 76 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड बना था।
शिवरात्रि के अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, वहीं उज्जैन में महाकाल मंदिर में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में क्षिप्रा नदी के तट 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड बनाया गया। इसी के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज किया गया है। 
<

।। हर हर महादेव ।।

असंख्य रश्मियों के प्रकाश से प्रदीप्त उज्जयिनी की शोभा और सौंदर्य अवर्णित है। महाकाल महाराज की साक्षात कृपा यहाँ बरस रही है।

लाखों प्रकाश दीपों की मनभावन ज्योतिर्मयता से सनातन संस्कृति का कोना-कोना आलोकित हो रहा है। #MahaShivaratri pic.twitter.com/pxjs7HNQC5

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 18, 2023 >कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह, मंत्री, सांसद एवं विधायकों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस रिकॉर्ड को बनाने पर उज्जैन के वासियों को बधाई भी दी।

कोविड के बाद उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : कोविड-19 की वजह से गत दो साल तक से सादे तरीके से मनाई जा रही महाशिवरात्रि इस बार पूरे हर्षोल्लास से मनाई गई और शनिवार को पूरे देश के शिव मंदिरों में भक्तों का रेला देखने को मिला। गत दो सालों की तरह इस बार कोविड-19 संबंध प्रतिबंध नहीं थे जिसकी वजह से कई मंदिरों में पिछले साल के मुकाबले अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी।
 
वाराणसी में जी-20 की थीम पर बारात : वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने कतार लगाकर दर्शन-पूजन किया। काशी विश्वनाथ के दर्शन को शुक्रवार रात आठ बजे से ही शिव भक्तों की कतार लग गयी थी।
 
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि दोपहर तक पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर चुके थे और अभी भीड़ दर्शन के लिए कतार में लगी हुई है।
 
इस बार बाबा विश्वनाथ की बारात जी-20 की ‘थीम’ पर निकाली जा रही है। शिव बारात के मुख्य आयोजक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार शिव बारात में शामिल होने वाले बाराती जी-20 में शामिल होने वाले मेहमानों के मुखौटे पहन कर बारात में शामिल हुए हैं।
 
सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई यह बारात 18 घंटे तक चलने वाली है। इसका समापन आधी रात को जयमाला समारोह के साथ होगा। Edited By : Sudhir Sharma
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी

More