कलेक्टर ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश, भुगतान नहीं मिलने से दुखी था ठेकेदार पुत्र

मुस्तफा हुसैन
मंगलवार, 10 मई 2022 (19:01 IST)
नीमच जिले की जावद तहसील के अंतर्गत आनेवाली रतनगढ़, सिंगोली ओर डीकेन पंचायतों में ठेकेदार द्वारा किए गए निर्माण कार्यों के भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदार के पुत्र द्वारा मंगलवार को पहले जनसुनवाई में आवेदन दिया गया, फिर दोपहर टीएल की बैठक के दौरान सभा हाल के बाहर ही खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। 
 
हालांकि कलेक्टर ऑफिस के कर्मचारी और गार्ड द्वारा पकड़ लिया और उसके हाथ से माचिस छीनकर उसे अपनी सुरक्षा में ले लिया। घटना के बाद बैठक में मौजूद अधिकारी सकते में आ गए। इसके बाद एडीएम नेहा मीणा ने संबंधित पंचायतों के सीएमओ और एसडीएम को बुलवाकर उक्त ठेकादर युवक के त्वरित भुगतान के निर्देश दिए। साथ ही एडीएम ने तीनों सीएमओ को चेतावनी भी दी है कि यदि आने वाली 25 मई तक उक्त ठेकेदार का भुगतान नही होता है तो तीनों को निलंबित करदिया जाएगा।
इसके बाद उक्त युवक को 108 के ईएमटी ब्रह्मानन्द पाटीदार ओर पायलेट कमलेश रावत द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए हुवे एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुचाया गया। उक्त मामले में पीड़ित सुनील सागर द्वारा बताया गया कि उनके पिता प्रेमसागर कुमावत द्वारा वर्ष 2019 में रतन गढ़, सिंगोली ओर डीकेन नगर पंचायत में सरकारी ठेका लिया था, जिसमें गुढ़होला मार्ग बीएमडब्ल्यू रोड, जिसकी लागत 31 लाख 93 हजार, गोरेश्वर महादेव मंदिर सामुदायिक भवन जिसकी लागत 14 लाख 23 हजार और इसी प्रकार देवतलाई में पेवर ब्लाक का कार्य जिसकी लागत 4 लाख 37 हजार है, के कार्य पूर्ण कर पंचायतों को सौंप दिए गए परंतु पंचायत द्वारा आज तक भुगतान नहीं किया गया। 
इस मामले में कई बार आवेदन दिए गए थे जिसके चलते आज ठेकेदार के पुत्र सुनील सागर द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया गया था। वहीं उक्त मामले में एडीएम नेहा मीणा ने बताया कि रतनगढ़, सिंगोली ओर डीकेन पंचायतों में विकास कार्य का भुगतान बाकी था, जिसको लेकर ठेकेदार द्वारा आवेदन दिए गए थे। कुछ भुगतान हो भी चुका है। फंड नही होने के कारण कुछ भुगतान बाकी है। सभी सीएमओ को जल्द से जल्द भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। 25 मई तक संभव तह भुगतान हो जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

अगला लेख
More