Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इनामी बदमाश पुलिस के शिकंजे में

हमें फॉलो करें इनामी बदमाश पुलिस के शिकंजे में
, शनिवार, 23 सितम्बर 2017 (20:22 IST)
- मुस्तफा हुसैन, नीमच से
राजस्थान की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के सीमांत इलाके नीमच में इन दिनों एमपी पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा चलाया हुआ है जिसके तहत सीमांत इलाके में अपरध को बढ़ावा देने वाले हार्डकोर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। 
इसी अभियान में एमपी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पिछले 17 वर्षों से फरार चल रहा 33500 का इनामी बदमाश भुवान सिंह धमड़िया को उदयगढ़ से पुलिस ने धरदबोचा। बताया जा रहा है कि भुवान सिंह पर नीमच में 7 नकबजनी के अपराध दर्ज थे, जिसमें वो लंबे समय से पुलिस गिरफ्त से दूर था, लेकिन पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा लंबे समय से फरार हार्डकोर बदमाशों को पकड़े जाने को लेकर जोर दिए जाने के चलते पुलिस काफी अलर्ट है और एक के बाद एक फरार बदमाश पुलिस शिकंजे में आ रहे हैं।   
 
पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी के ऑपरेशन शिकंजा के तहत इनामी बदमाश भुवान सिंह धमड़िया को पकड़ने की ये बड़ी सफलता मनासा पुलिस के हाथ लगी है। भुवान सिंह बड़ा ही शातिर बदमाश होकर सालों से फरार था, लेकिन इसकी जानकारी मनासा पुलिस को लगने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उसे 17 वर्षों से 7 नकबजनी के अपराधों को लेकर योजना बनाकर थाना प्रभारी आरसी डांगी की टीम तलावद थाना उदयगढ़ जिला अलीराजपुर से उसे गिरफ्तार कर ले आई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टोयोटा लांच नहीं करेगी इलेक्ट्रिक वाहन