27 जून को भोपाल में पीएम मोदी की रैली, जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात

विकास सिंह
बुधवार, 14 जून 2023 (13:19 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार का शंखनाद करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को राजधानी भोपाल आ रहे है। राजधानी के जंबूरी मैदान या मोती लाल नेहरू स्टेडिम में होने वाली रैली के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में भाजपा के 64 हजार बूथों के साथ देश के 10 लाख बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल रैली के जरिए संबोधित करेंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में भोपाल में एक बड़ा रोड शो कर सकते है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के लिए और मध्यप्रदेश की जनता के लिए सौभाग्य का विषय है कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री 27 तारीख को भोपाल पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के देशभर के दस लाख बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल रैली के जरिए संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी रैली के जरिए प्रदेश में 64 हजार 100 बूथों पर हर कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष से बूथ समिति और लेकर पन्ना प्रमुख से लेकर पन्ना समिति के सदस्यों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल के साथ धार के दौरे पर भी रहेंगे। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने  कहा प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के दौरान एक रोड शो की अनुमति मांगी गई है, अगर अनुमति मिली तो एक भव्य रोड शो होगा। वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के गरीबों के जीवन बदलने की योजनाओं के हितग्राही, जो अलग अलग योजनाओं से लाभांवित है वह प्रधानमंत्री का धन्यवाद देने को आतुर हैं और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता आ धन्यवाद कर सकें, इसके लिए  एक व्यापक रोड शो करेंगे।

प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान प्रदेश को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस को सौगात देंगे। प्रधानमंत्री जबलपुर-भोपाल- इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलपति स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा  सकते है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

अगला लेख
More