मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 की तैयारी शुरू, शनिवार को मुंबई में "इंटरएक्टिव सेशन"

सीएम डॉ. मोहन यादव प्रदेश में निवेश, नवाचार और विकास को बढ़ावा देने उद्योगपतियों से करेंगे संवाद

विकास सिंह
शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (17:50 IST)
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार नित नये नवाचार कर रही है। प्रदेश में विकास और युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने की दृष्टि से मध्यप्रदेश सरकार ने “इंवेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2025 की तैयारी शुरू कर दी है,जिसके तहत मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में जीआईएस-2025 के पहले इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मुंबई के होटल ताज महल पैलेस में होगा। इंटरएक्टिव सेशन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निवेशकों को प्रमुख हितधारकों के साथ जोड़ने, उद्योगपतियों के साथ संपर्क स्थापति करने के साथ मध्यप्रदेश में निवेश और शासन द्वारा संभावित सहयोग को लेकर उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे सत्र को संबोधित-मुंबई में आयोजित होने वाले इंटरएक्टिव सेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश में निवेश और संभावनाओं को लेकर उद्योगपतियों को संबोधित कर मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण पर अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा प्रदेश में निवेश, औद्योगिक परिदृश्य एवं विकास की संभावनाओं को लेकर प्रेजेंटेशन देने के साथ मप्र में व्यावसायिक संभावनाएं तलाशने वाले निवेशकों को जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में देश के प्रमुख व्यवसायिक संगठन, कंपनी एवं उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

वर्ष 2025 को "उद्योग वर्ष" के रूप घोषित-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेश प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2025 को "उद्योग वर्ष" के रूप में घोषित किया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में लगातार विकास की रणनीति बनाई जा रही है। इसी के तहत इन्वेस्ट मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 का कार्यक्रम भोपाल में प्रस्तावित है।

जीआईएस-2025 का उद्देश्य मध्यप्रदेश को अनुकूल निवेश के रूप में स्थापित करना और देश के अग्रणी राज्य में मप्र को शामिल कराना है। औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग, भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से प्रदेश में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More