Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

तेज बारिश ने 'प्रणाम इंदौर' के आयोजन पर पानी फेरा

हमें फॉलो करें तेज बारिश ने 'प्रणाम इंदौर' के आयोजन पर पानी फेरा
, सोमवार, 5 जून 2017 (19:49 IST)
इंदौर। देशभर में स्वच्छता अभियान में 'नंबर वन' बने इंदौर में आज एक बहुत बड़ा आयोजन होने वाला था, जिस पर तेज बारिश और ओलों की बरसात ने पूरी तरह पानी फेर दिया। गनीमत यह रही कि सिर्फ 15 से 20 लोगों को मामूली चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। समारोह में शामिल केंद्रीय मंत्री, स्पीकर, मुख्यमंत्री, इंदौर के प्रभारी मंत्री और महापौर सभी सुरक्षित हैं। अलबत्ता इंदौर की एक महिला पत्रकार का जरूर सिर फूटा है।
webdunia
सोमवार को शाम 5 बजे बाद से ही आसमान में काले बादल आयोजकों को डरा रहे थे...लेकिन इतना तो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि तूफान की तरह आई बारिश पूरे आयोजन को डुबो देगी। यह माहौल इसलिए भी बिगड़ा क्योंकि जब तेज बारिश के बाद दशहरा मैदान पर जमा हजारों लोग सुरक्षित स्थल पर जाने लगे तो उन्हें जबरन रोक दिया गया। 
यदि समय रहते ये लोग सुरक्षित स्थल पर पहुंच जाते तो हो सकता था कि वे घायल होने से बच जाते। तेज हवा के साथ आसमान से आफत बरस रही थी। ओलों ने इसमें आग में घी का काम कर डाला। करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश के कारण जो जहां था, वहीं फंसकर रह गया। प्राकृतिक आपदा के कारण एक पंडाल धराशायी हो गया, जिसके नीचे कई लोग दब गए। यह भी खबर मिल रही है कि इंदौर की महिला पत्रकार मनीषा दुबे का सिर फूट गया है। 
webdunia
राजेंद्र नगर के पास ग्वालियर बोगी पर पेड़ गिरा : राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन के समीप ग्वालियर बोगी पर एक पेड़ गिर गया, जिसके कारण एसी बोगी के कांच फूट गए। गनीमत यह रही कि बोगी खाली थी वरना कई यात्री घायल हो जाते। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनएसजी में भारत की दावेदारी अधिक जटिल हो गई : चीन