Madhya Pradesh news in hindi : हाईकोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश पुलिस आज से राज्य में हेलमेट सख्ती करने जा रही है। इसके लिए आज से 50 दिन का स्पेशल ऑपरेशन चलाया जाएगा।
इस ऑपरेशन के तहत हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों से स्पॉट फाइन वसूला जाएगा। साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन की हिदायत दी जाएगी।
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में सभी सरकारी, अर्धसरकारी और प्राइवेट संस्थानों को पत्र लिखकर सभी 2 पहिया वाहनों से आने वाले कर्मचारियों को हेलमेट पहनने के संबंध में कहा गया है।
होटलों, ढाबा, रेस्टोरेंट्स में पोस्टर, बैनर लगाकर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करने और हेलमेट नहीं लगाने वालों का प्रवेश वर्जित करने की अपील की गई है। पेट्रोल पंप संचालकों से भी बगैर हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने को कहा गया है।
पार्किंग संचालकों से भी बगैर हेलमेट आने वाले लोगों को वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं देने की अपील की गई है। केवल हेलमेट धारक वाहन चालक ही यहां वाहन पार्क कर सकेंगे।
सभी स्कूल और कॉलेज संचालकों से भी बगैर हेलमेट अपने वाहनों से आने वाले बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं देने को कहा गया है। ऐसे पालकों पर भी सख्ती के लिए कहा गया है जो बगैर हेलमेट बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं।
होटलों, ढाबा, रेस्टोरेंट्स में पोस्टर, बैनर लगाकर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करने और हेलमेट नहीं लगाने वालों का प्रवेश वर्जित करने की अपील की गई है। पेट्रोल पंप संचालकों से भी बगैर हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने को कहा गया है।